संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाटुकारिता का रस !!

चाटुकारिता शब्दावली का कोई नया शब्द नही है बल्कि पुराने समय से चली आ रही एक रोगी अवस्था है जिसमे इंसान की सारी सुध-बुध केवल एक ही बात पर निर्भर करती है कि किस तरह से पात्र से बंधे रहे, पात्र से मतलब स्वामी है जिसके लिए चाटुकारिता की जा रही है। जैसे जैसे समय बदला है वैसे वैसे इसके मायने भी बदले है, किसी समय में एक निश्चित स्वार्थ के लिए चाटूकारिता की जाती थी पर आज के समय मे इसका कुछ और महत्व बन गया है, अब स्वार्थ के अलावा हानि पहुचना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। पहले केवल स्वामी के विस्वास के लिए बातो में चाटूकारिता रस का स्वाद डाल कर चाटूकारिता की जाती थी, अब ये ऐसी अवस्था मे है कि अगर किसी का सबकुछ खत्म हो भी हो जाय तो चाटुकारो को कोई फर्क नही पड़ता है और पूरे तन मन से ये कार्य किया जाता है। आज के समय मे आपके ज्ञान या गुणवत्ता का कोई महत्व नही है, हा अगर आपके अंदर चाटुकारी का गुण है तो आपको किसी और गुण की आवश्यकता नही है। आज कुछ बड़े बड़े राजनीतिक व निजी संगठन एवं संस्थान अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कार्यरत है, वो हर तरह से विश्लेषण कर रहे है कि आखरी ऐसा क्या हुआ है की संगठन में जिसके ...

महान काम क्या है?

 दोस्तो, आप सभी जानते है आज कल कोरोना ने अपना ब्यापक रूप ले लिया है और आगे भी इसके जल्दी में ठीक होने के आसार नजर नही आ रहे है। अभी कुछ समय पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने साफ साफ बोल दिया था कि दिल्ली में एक समय के अंतराल में कोरोना 5 लाख से ज्यादा हो जाएगा, फिर मोटा भाई सामने आए और उन्होंने ऐसे काम करके दिखाए की वो 5 लाख आज तक नही हो पाए। ये मैने इसलिए बताया है कि जब एक राज्य का राजा खुद अपनी प्रजा के लिए ऐसा बोलें की ये समस्या आगे कितना बड़ा बिकराल रूप लेने वाली है और तभी और उस समस्या पर एक दम से विराम लगे तो सोचने की बात जरूर होनी चाहिए कि उस समस्या पर कितनी अच्छी नीतियों से कार्य किया गया होगा जिससे ये समस्या कुछ कम हो सकी। इससे अगर महान कार्य की संज्ञा न दे तो क्या दे? दोस्तो अभी एक और समाचार चल रहा है सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का विश्लेषण। सारा मीडिया प्रीतिदिन नए रूप में दिखा रहा है, क्योकि ये मुम्बई से जुड़ा मामला है इसलिए बॉलीबुड का कोई भी प्रतिनिधि इस पर अपनी प्रितिक्रिया नही दे रहा है सिवाय कंगना रोनत के, वो खुल कर बिना किसी डर के अपनी बात रख रही है, मि...